देहरादून में घर बनाने के लिए रेत-बजरी सस्ती मिलेगी। जल्द ही सौंग नदी में खनन शुरू होने वाला है। केंद्र की मंजूरी के बाद वन निगम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पर्यावरणीय क्लीयरेंस मांगी है। इसके लिए पीसीबी ने लोगों से 14 मार्च तक सुझाव व आत्तियों के साथ जनसुनवाई रखी है।
सोंग नदी में पिछले करीब चार साल से खनन बंद है। ऐसे में शहर व आसापास के इलाकों में हिमाचल और हरिद्वार से रेत, बजरी आदि की सप्लाई होती है। ज्यादा ट्रांस्पोर्टेशन के चलते ये काफी महंगा पड़ता है। लेकिन जल्द ही सोंग नदी में बालावाला के आसपास करीब 202 हेक्टेयर में खनन शुरू होने जा रहा है। जिससे साल भर में करीब साठ लाख टन खनिज निकलेगा।
जोकि शहर और आसपास मकान बनाने वालों की जरूरत को पूरा करेगा। इससे ट्रांसपोर्टेशन कम होने के चलते ये सामान काफी सस्ता मिलेगा। पीसीबी के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि इसके लिए लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। 14 मार्च को जनसुनवाई भी रखी गई है। इसके बाद ही एनओसी दी जाएगी।
Editor