मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के एक्सटेंशन को लेकर असमंजस की स्तिथि, 6 दिन बाद खत्म हो रहा कार्यकाल !!

उत्तराखंड में नौकरशाही का अगला मुखिया कौन होगा? इसे लेकर शासन में इस वक्त असमंजस की स्तिथि है। बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल इसी माह की 30 तारीख को खत्म होने जा रहा है। धामी सरकार उन्हें पुनः एक्सटेंशन देगी या अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन के सर सजेगा ताज इसे लेकर कयासबाजी चल रही है।

मुख्य सचिव रतूड़ी को सरकार अप्रैल में छह माह का सेवा विस्तार पहले ही दे चुकी है, अधिकांश IAS अधिकारी सरल स्वभाव के कारण राधा रतूड़ी के एक्सटेंशन की चाह रख रहे हैं। वंही निचला खेमा यानी अपर सचिव से अधिनस्त कर्मचारी आनंद वर्धन की पैरवी कर रहा है। निचले खेमे की माने तो विगत समय में सचिवालय में कईओं को मनमानी पोस्टिंग मिल रही है, जिससे नाराज बैठे कुछ डिप्टी, अंडर व जॉइंट सेक्रेटरी यहां तक कि कुछ समीक्षा अधिकारी तक आनंद वर्धन को अभी से ही मुख्य सचिव बनता देखना चाहते हैं।

सूत्रों की माने तो राज्य सरकार रतूड़ी को छह माह का और सेवा विस्तार दे सकती है। काफी नौकरशाहों में ये चर्चाएं हैं, लेकिन 30 सितंबर को ही यह तस्वीर साफ हो पाएगी। रतूड़ी को एक्सटेंशन मिलने की संभावनाओं के पीछे उनकी साफ और सरल छवि को माना जा रहा है।

उधर, यदि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता तो इस दशा में अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन को सरकार यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ACS मनीषा पंवार के वीआरएस लेने के बाद 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंदबर्धन फिलहाल इस पद के लिए एक मात्र दावेदार हैं। उनका रिटायरमेंट जून 2027 में है।