शहर में पार्किंग सुविधा मुहैया न कराने वाले काम्प्लेक्स होंगे तुरंत सील, एक्शन में VC MDDA बंशीधर तिवारी !!

शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर एमडीडीए ने सख्त रुख अपना लिया है। तमाम कामर्शियल प्रतिष्ठानों के संचालकों को प्राधिकरण ने चेताया है कि वे अपने परिसर में वाहन पार्किंग कराना सुनिश्चित करें। एमडीडीए ने साफ किया है कि पार्किंग सुविधा नहीं देने पर भवन सील कर दिया जाएगा।

शनिवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने एमडीडीए सभागार में अभियंताओं की बैठक ली। कहा कि जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को शहर में उन तमाम प्रतिष्ठानों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जहां पर प्राधिकरण की ओर से वाहन पार्किंग सुनिश्चित कराई गई है।

कहा कि प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर कमर्शियल भवनों में पार्किंग की चेकिंग का अभियान चलाया गया है, जिन संचालकों की ओर से अपने यहां पार्किंग नहीं कराई जाती या उनके द्वारा बेसमेंट पार्किंग का पालन नहीं किया जा रहा था, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने सेक्टरों में कमर्शियल भवनों का निरीक्षण कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

मुख्य रूप से शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थित प्रतिष्ठानों में पार्किंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपाध्यक्ष ने सचिव मोहन सिंह बर्निया को इस अभियान की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर संयुक्त सचिव रजा अब्बास, अधीक्षण अभियंता एचएस राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार मौजूद रहे।

Editor in Chief