केंद्रीय निर्वाचन आयोग से शिकायत के बाद राज्य चुनाव आयोग ने नैनीताल के एसडीएम, भीमताल क्षेत्र के दो पटवारियों और एक राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर डीएम ने एडीएम को चारों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
मल्लीताल, भीमताल के विकास भारती ने इस मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी थी। इसमें आरोप लगाया है कि डिप्टी कलेक्टर नैनीताल प्रमोद कुमार, राजस्व निरीक्षक भीमताल एनएस नेगी, राजस्व निरीक्षक नैनीताल गोपाल दत्त जोशी और राजस्व उपनिरीक्षक पांडेगांव राकेश कठायत ने सियासी दलों से जुड़े प्रॉपर्टी के कारोबारियों को गलत लाभ पहुंचाया। कई अन्य आरोपों के साथ बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद तीन साल से ज्यादा वक्त से एक जगह नौकरी के बाद भी चुनाव से पूर्व इनका ट्रांसफर नहीं किया गया। ये लोग सरकार को राजस्व का भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। केंद्रीय आयोग से शिकायत के बाद सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड मस्तू दास ने सचिव कार्मिक एवं सतर्कता को मामले में कार्रवाई कर आयोग को रिपोर्ट देने आदेश दिए हैं। डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने एडीएम पीआर चौहान को जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने बताया-पटवारी, कानूनगो चुनाव आयोग की ट्रांसफर गाइडलाइन से आच्छादित नहीं होते। शिकायत के अन्य बिंदु निर्वाचन संबंधी नहीं हैं, उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Editor