कमिश्नर गढ़वाल ने पलटा जिलाधिकारी देहरादून का आदेश !!
विकेश ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे इस लिए लिखे हैं क्योंकि वह RTI के माध्यम से पुलिस के भ्रष्टाचार उजागर कर रहे थे।
कमिश्नर कोर्ट ने आदेश में यह उल्लेख किया है कि विकेश को बिना साक्ष्य के ही सिर्फ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के रिपोर्ट पर जिला बदर कर दिया है। जबकि ऐसे कोई भी साक्ष्य मौजूद नही थे।
कमिश्नर कोर्ट ने अवर न्यायालय यानी जिलाधिकारी सोनिका की कोर्ट का आदेश यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि सिर्फ पुलिस बीट अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर किसी को भी जिला बदर या जिला निष्काषित करना उचित नहीं है।
Editor