आयोग ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को इस मामलें में किया तलब मांगा जवाब !!

दून में ध्वनि प्रदूषण बड़ी समस्या बनता जा रहा है, विशेषकर प्रेशर हॉर्न का अत्यधिक उपयोग चिंता बढ़ा रहा है। इसी मुद्दे पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है।

मेहूंवाला के सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता मोहम्मद आशिक की ओर से की गई शिकायत पर आयोग ने यह कदम उठाया। शिकायत में कहा गया कि शहर की सड़कों पर भारी वाहनों और बाइक सवारों के प्रेशर हॉर्न न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं, बल्कि इससे स्कूली बच्चे, बुजुर्ग एवं आम लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि एक तरफ नियमों की अनदेखी की जा रही है, दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। आयोग ने इस पर चिंता जताते हुए एसएसपी से पूछा है कि अब तक कितनी कार्रवाई हुई है और आगे इस पर क्या कदम उठाए जाएंगे