देहरादून के ISBT में आतंकवादियों का हमला, कमांडो व पुलिस मौके पर, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का असली सच !!

देहरादून के आईएसबीटी में आतंकवादियों के हमले से जुड़ी एक खबर ने सोशल मीडिया में मानो तहलका मचा दिया है

वीडियो के पीछे का असली सच यह है कि देर रात ISBT पर आतंकवादी हमलों से बचने हेतु एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।

मॉक ड्रिल इस प्रकार अचानक हुई की कोई भी राह चलता व्यक्ति कुछ समझ न पाया, और असमंजस में इसको सच मान बैठा !!

मॉक ड्रिल के कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है, यहां तक कि कुछ यात्रियों की बस भी छूटी है

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के कमांडो द्वारा बुधवार रात को आईएसबीटी के पास स्थित सिटी जंक्शन मॉल में मॉक ड्रिल की गयी। अचानक कमांडो पहुंचे से लोग हैरत में पड़ गए। यहां पुलिस की एनएसजी के साथ रिहर्सल के दौरान मॉल के सामने से ट्रैफिक डायवर्ट रहा। इससे लोगों को परेशानी भी हुई। ड्रिल देर रात तक जारी रही।