CM सुरक्षा में हुई चूक प्रकरण पर अब SP सुरक्षा ने करी बड़ी कार्यवाई, 5 पर गिरी गाज !!

उत्तराखंड सचिवालय में कल मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक प्रकरण पर अब अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय ने कार्यवाई की है, SP सुरक्षा आईपीएस मंजूनाथ टी.सी. ने आदेश जारी कर सचिवालय सुरक्षा में तैनात 5 सुरक्षा कर्मियों को उनके मूल यूनिट व जनपद के लिए अवमुक्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कल सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन के बाद राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर ने उनके नजदीक जाने की कोशिश करते हुए हंगामा करने की कोशिश की थी।

इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया में इस कदर वायरल हुआ कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध तक की चर्चा होने लगी। अब उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए SP सुरक्षा आईपीएस मंजूनाथ टी.सी. ने आदेश जारी कर सचिवालय सुरक्षा में तैनात 5 सुरक्षा कर्मियों को उनके मूल यूनिट व जनपद के लिए अवमुक्त कर दिया है।

जिन पांच सुरक्षा कर्मियों पर यह गाज गिरी है उनमें से एक अपर उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) व 4 आरक्षी रैंक के कर्मचारी हैं, यह 4 आरक्षी जनपद हरिद्वार, जनपद देहरादून (नागरिक पुलिस) व IRB / PAC (रिजर्व) से सचिवालय सुरक्षा में अटैच / तैनात थे। जिन्हें अब सुरक्षा ड्यूटी से हटाकर मूल तैनाती के लिए अवमुक्त कर दिया गया है।