मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ा फैसला लेते हुए बड़ी घोषणा की है। राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों के बिल में अब 50 फ़ीसदी की छूट सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी। यह सब्सिडी सिर्फ उन्हीं उपभोक्ता को दी जाएगी जिनका मासिक बिल सिर्फ 100 यूनिट या उससे नीचे का आता है।
पहाड़ के ऐसे हिम अच्छादित क्षेत्र / Snow बाउंड एरिया जो की हाई एल्टीट्यूड की श्रेणी में आते हैं वहां यह छूट 200 यूनिट बिजली तक मिलेगी। वहाँ यह सब्सिडी सिर्फ उन्हीं उपभोक्ता को दी जाएगी जिनका मासिक बिल सिर्फ 200 यूनिट या उससे नीचे का आता है।
बता दें कि इस घोषणा के बाद से करीब राज्य के 11 लाख 40 हजार बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। आसान शब्दों में कहें तो राज्य के निचले तबके के लोगों व भारी बर्फबारी क्षेत्रों के निवासियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी राहत दी है।
Doon Mirror से खास बात चीत में सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि इस घोषणा के बाद होमवर्क शुरू कर दिया गया है व अच्छादित क्षेत्र / Snow बाउंड एरिया का चयन प्रक्रिया भी अगले सप्ताह से शुरु कर दिया जाएगा। जिसके बाद जल्द से जल्द यह घोषणा धरातल पर उतार दी जाएगी।
Editor