जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में शुरू हुई बच्चों के दिल की सर्जरी, आयुष्मान योजना के तहत मिलेगा मुफ्त इलाज !!

जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में कॉर्डियक यूनिट में बच्चों के दिल की सर्जरी भी शुरू हो गई है। यहां पर आयुष्मान एवं आरबीएसके योजना में मुफ्त इलाज दिया जाएगा।

पीपीपी मोड पर संचालित कार्डियक यूनिट का शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुभारंभ। मेडिट्रीना अस्पताल की ओर से इसका संचालन किया जा रहा है। मेडिट्रीना के बोर्ड एडवाइजर सिद्धार्थ ढौंडियाल ने बताया कि विश्व स्तरीय कार्डियोलोजी सुविधा अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से दी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने मेडीट्रिना अस्पताल संचालकों को तारीफ के साथ हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। वह हर माह समीक्षा करेंगे और मरीजों से फीडबैक लेंगे। कोई शिकायत आई तो कार्रवाई भी की जाएगी।