मुख्यमंत्री द्वारा आरटीओ कार्यालय राजपुर रोड पर किया गया आकस्मिक निरीक्षण !!
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ठीक दस बजे आरटीओ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी !!

10 बजे भी कई कर्मचारी नहीं पहुंचे थे कार्यालय, सभी से जवाब तलब करने की तैयारी
आरटीओ कार्यलय देहरादून को लेकर मिलती रहती है शिकायते, जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया औचक निरीक्षण !!
आरटीओ परिसर में दुर्व्यवस्ता देख नाराज हुए मुख्यमंत्री धामी, एक बड़े अधिकारी को भी सस्पेंड करने की सूचना !!

Editor


