कॉर्बेट प्रकरण में सचिवालय में हो चुकी है CBI की एंट्री, दर्ज किए जा चुके हैं कुछ के बयान !!

उत्तराखंड सचिवालय परिसर में एक गंभीर प्रकरण को लेकर पिछले कुछ समय में CBI का जांच दस्ता गोपनीय रूप से परिसर में घूम रहा है। उक्त प्रकरण वन विभाग के कॉर्बेट में हुए अवैध पेड़ कटान व अवैध निर्माण से जुड़ा हुआ है।

DOON MIRROR को मिली जानकारी के अनुसार CBI की जांच टीम गोपनीय तौर पर एक से दो बार सचिवालय परिसर में आ चुकी है।

इससे भी हैरत की बात यह है कि वन विभाग के सेक्शनों से जुड़े तत्कालीन कुछ कर्मचारियों को अपने देहरादून कार्यलय में बुलाकर कई घण्टे अलग अलग दिन बुलाकर पूछताछ भी की गई है। पहचान न बताने के शर्त पर एक कर्मचारी ने DOON MIRROR को यह बताया है कि CBI ने सचिवालय के लोगों के बयान कुछ समय पूर्व दर्ज कर दिए गए हैं। CBI द्वारा उनसे यह भी पूछा गया है कि उन्होंने किसके आदेश पर कॉर्बेट से जुड़ी फाइलें बनाई थी व किसके निर्देश पर यह फाइलें मूवमेंट में आकर तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत तक पंहुची थी।

जिस गम्भीरता से यह जांच चल रही है उससे यह प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में इस प्रकरण को लेकर कुछ और बड़ा भी हो सकता है।