देहरादून में पटेलनगर पुलिस ने डॉगी की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत की है।
पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य नलिनी तनेजा पत्नी अनिल तनेजा ने शिकायत दी कि पित्थूवाला, मेहूंवाला वन विहार कॉलोनी में कुछ लोग अवैध रूप से झुग्गी बनाकर रह रहे हैं।
इस कॉलोनी में एक डॉगी भी स्वतंत्र रूप से रह रहा था। आरोप है कि कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर डॉगी की हत्या कर दी।
इसका पता चलने पर एनीमल एक्टिविस्ट मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। उन्होंने डॉगी का पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की। इधर, इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
Editor