देहरादून के राजपुर रोड निकट पेसिफिक मॉल, स्तिथ एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना स्कूल परिसर में दोपहर की छुट्टी के समय घटित हुई। सभी बच्चे बाहर निकल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान 12वीं का एक छात्र 10वीं की छात्रा को जबरन योगा क्लास के भीतर ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।
स्कूल गेट के बाहर बेटी का इंतजार कर रहे पिता जब उसे तलाशने भीतर पहुंचे तो बेटी की रोने की आवाज सुनी। स्कूल स्टाफ व पिता ने छात्रा को सकुशल छुड़ाकर आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्र नाबालिग है, ऐसे में उसे देर शाम ही किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोरेंसिक टीम पहुंची स्कूल, जुटाए साक्ष्य
पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल की पड़ताल की है। आरोपी छात्र दूसरे समुदाय का बताया गया है। ऐसे में किसी और विवाद की आशंका को देखते हुए एसपी सिटी प्रमोद कुमार भी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपित छात्र के विरुद्ध पोक्सो, दुष्कर्म करने के प्रयास व आपराधिक बल प्रयोग के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता व आरोपित, दोनों नाबालिग हैं। ऐसे में पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य अनुपालन किया जा रहा है।
Editor