तेज आवाज में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने पर देहरादून के इस मौलवी पर दर्ज किया गया मुकदमा

दून में नोटिस के बावजूद लाउडस्पीकर का तेज आवाज में प्रयोग किए जाने को लेकर मस्जिद के मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि उत्तराखंड में धार्मिक स्थल में लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर मुकदमे का यह पहला मामला है।

रायपुर थाने क्षेत्र में आजाद नगर कॉलोनी, सहस्रधारा क्रॉसिंग की जामा मस्जिद के के मौलवी तनवीर पुत्र नईम अहमद के खिलाफ तेज आवाज के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया गया है।

रायपुर एसओ मनमोहन नेगी ने बताया कि इस मामले में एसएसआई बलदीप सिंह की ओर से मौलवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश-निर्देशों का उल्लंघन कर मस्जिद में तेज ध्वनि से लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा था। पूर्व में मौलवी को इस बाबत नोटिस तामील कराए गए, पर इसके बाद भी आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था।