देहरादून में बढ़ती भिक्षावृत्ति पर जनपद में कप्तान जन्मयजय खंडूरी का रुख सख्त !!

AHTU द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त 7 बच्चों को किया गया रेस्क्यू व भेजा गया बाल आश्रय गृह


जनपद देहरादून में भिक्षावृत्ति में सम्मिलित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उक्त बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें समुचित आश्रय दिए जाने के कार्रवाई के दौरान एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट AHTU देहरादून द्वारा देहरादून के विभिन्न स्थानों से 7 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते पाया व उनका रेस्क्यू कर उनको प्रावधानों के अंतर्गत बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां बाल कल्याण समिति द्वारा उनके समुचित रखरखाव व उचित सुविधाएं हेतु उन्हें बाल आश्रय गृह भेजा गया ।