- शिक्षा विभाग – बीआरसी और CRC के पदों को मिली मंजूरी, आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे पद
- इको टूरिज्म की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी, राज्य में ईको इको टूरिज्म की है अपार संभावनाएं है,
- ईको टूरिज्म से होने वाली कुल आय का 10 प्रतिशत ट्रेजरी में जमा होगा, अन्य सभी विकास कार्यों में खर्च होगा।
- चाइल्ड केयर लीव में हुआ बड़ा संशोधन, महिलाओं के साथ पुरुषो को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव।
- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा बैक पेपर में देने का मौका। दो विषय में फेल होने पर छात्रों को मिलेगा मौका
- लावारिस गोवंश के लिए गौशालाओं में ले जाने पर बढ़ाया गया पशु आहार का खर्चा। प्रतिदिन 30 की जगह 80 रुपये मिलेंगे पशु आहार के लिए
- पैराग्लाइडिंग के तहत हादसा होने के लिए बनाई गई नियमावली हादसा ना हो इसके लिए नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस दिए जाने के बनाए गए नियम।
- अशासकीय स्कूलों में प्रबंधन समिति के चुनाव 3 सालों में ही होंगे।
- उत्तराखंड में अग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया बड़ा निर्णय फायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया। मैदान के साथ साथ पहाड़ के शहरो में भी होगी फायर ब्रिगेड की टीम तैनात।
- उत्तराखंड में चाइल्ड केयर लीव एकल अभिभावक महिला या पुरुष दोनों को 2 साल के चाइल्ड केयर लीव दी जा सकेगी बच्चे की उम्र 18 साल तक हो अगर विकलांग हो तो उसमें उम्र की बाध्यता नहीं होगी
- उधम सिंह नगर में पाल फार्म हाउस की जमीन को विस्थापितों के लिए दिए जाने पर मुहर जमरानी बांध प्रभावितों के विस्थापितों के लिए पाल फार्महाउस की जमीन का किया जाएगा इस्तेमाल।
- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को कैबिनेट की मंजूरी। 6 से 12 वी तक के छात्रों को मिलेगी छात्र वृत्ति का लाभ 6 से कक्षा 10 तक के लिए टॉप 10 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, कक्षा 11 और 12 में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वालो को मिलेगी छात्रवृत्ति
Editor