राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रिस्पना से लेकर नेहरू कॉलोनी तक नालों को ग्रीन नेट से ढक दिया गया है। इस क्षेत्र में कई जगह नाले हैं, जहां गंदगी जमा है। राष्ट्रपति के देहरादून दौरे को देखते हुए तैयारी में लगी सरकारी मशीनरी ने रिस्पना से लेकर नेहरू कॉलोनी तक कई जगह ग्रीन नेट लगाकर नाले ढक दिए।
आपको बताते चलें कि अब तक कंस्ट्रक्टिव कार्य की जगह डिस्ट्रक्टिव कार्य मे व्यस्त रहा जिला प्रशासन देहरादून, जिस कारण अतिक्रमण व अवैध निर्माण के नाम पर देहरादून वासियों को परेशान तोह जरूर किया गया लेकिन कई सालों से आज तक खुली नालियों को ढकने व अतिक्रमण से मुक्त की गई जगहों पर सड़कों का निर्माण करने की होश तक नही आई !!
Editor