ईडी की छापेमारी भले ही तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत और पाखरो से जुड़े कुछ अधिकारियों पर हो रही हो, लेकिन इस जांच के बाद कई डीएफओ और रेंजर ईडी के निशाने पर आ गए हैं। छापेमारी के दौरान ईडी को एक बड़े अधिकारी के घर से डीएफओ और रेंजरों के नाम से बने नोटों के बंडल मिले हैं। बता दें कि उक्त डीएफओ हाल में जनपद देहरादून के एक डिवीजन में तैनात है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो ईडी ने पाखरो प्रकरण में जुड़े कुछ आईएफएस के घर छापेमारी की थी। जिसमें कुछ के पास ईडी को काफी पैसा मिला। एक अधिकारी के घर में जब टीम ने सामान खंगालना शुरू किया तो ईडी के अधिकारी भी हैरान थे। वहां ईडी को नोटों के बंडल मिले। जिनमें से कई बंडल काफी अच्छे से लिफाफों में पैक थे। हैरानी की बात है कि इनमें से कई बंडलों पर देने वाले डीएफओ उसके डिवीजन और कई रेंजरों व उनकी रेंजों के नाम लिखे गए थे। यानी वो लिफाफे नजराने के तौर पर अधिकारी को भिजवाए गए थे, जो कि अब तक खोले भी नहीं गए थे। जबकि कुछ लिफाफे खाली भी थे, उन पर भी डीएफओ और रेंजरों के नाम लिखे गए थे। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सभी लिफाफे संभालकर रख लिए हैं और उनकी सूची तैयार की गई है, जिनका संबंधित डीएफओ और रेंजर की हैड राइटिंग से मिलान करवाया जाएगा।
इसके अलावा उनसे ईडी पूछताछ भी करेगी। जिसके बाद जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया जाएगा।
Editor