लाखों रुपये में खरीदा था UKSSSC का लीक पेपर, इसके बावजूद भी कई हो गए फेल !!

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  (UKSSSC) स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें युवाओं ने लाखों रुपए में पेपर तो खरीद लिया, लेकिन परीक्षा में फिर भी फेल हो गए। 

नैनीताल के जिन दो रिजॉर्ट डिंगता और अल्पाइन में पेपर सॉल्व कराया। उसमें पेपर लीक कराने वाले गैंग ने करीब 60 युवाओं को बुलाया था और उन्हें पेपर के सवालों के जवाब याद कराए गए थे। नकल को भी अकल की जरूरत होती है, यह कहावत इस पेपर लीक में साबित हुई है।

इस बार भर्ती माफिया ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि प्रश्न पत्र कम से कम लोगों के हाथों में पहुंचे। ताकि पोल खुलने पर सबूत हाथ न लगे। इसके लिए पेपर खरीदने वालों को चुनिंदा जगहों पर बैठाकर, उन्हें उत्तर रटवाए गए, लेकिन इसमें कम समय मिलने के कारण कई लोग परीक्षा हाल में उत्तर भूल गए। कुछ ओएमआर शीट पर गलत क्रमांक पर टिक लगा बैठे।