भाजपा की नजरें अब कुमाऊं के एक कांग्रेस विधायक पर हैं !!
इसी माह इस विधायक के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं हैं !!
सूत्रों के अनुसार इस विधायक की भाजपा के हाईकमान के कई नेताओं से एक दौर की मुलाकातें हो चुकी हैं और लगभग भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके हैं। वह अपने लिए मुफीद वक्त की तलाश कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसी माह यह विधायक दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। विदित है कि भाजपा अब तक तीन विधायकों को अपने पाले में कर चुकी है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सिर्फ ऐसे नेताओं को शामिल किया जाएगा, जो अपना भी अच्छा प्रभाव रखते हैं।
मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि भाजपा चुनाव से पूर्व ही अपने 60+ का लक्ष्य पूरा कर लेगी !!
Editor