सूत्रों के हवाले से सीबीआई रेड से जुड़ी बड़ी अपडेट !!
सुधीर विंडलास ने सीबीआई अधिकारियों के संग साझा की खुफिया जानकारी !!
सूत्र बताते हैं कि विंडलास ने 2 ब्यूरोक्रेट सहित कुछ राजनेताओं की खुफिया जानकारी व कुछ अहम कागजात सीबीआई अधिकारियों को मुहिया कराए हैं !!
बता दें कि कुछ माह पूर्व भी सुधीर विंडलास ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिख ब्यूरोक्रेट्स व अन्य लोगों पर आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव उत्तराखंड को पत्र लिख जांच कराने की मांग की थी।
वंही सीबीआई को छापेमारी के दौरान मामलें से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनको जांच टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
अब देखना होगा कि क्या CBI अपनी जांच का दायरा बढ़ा कर इन ब्यूरोक्रेट्स पर भी नकेल कसेगी ??
Editor