मसूरी बस दुर्घटना में बड़ा अपडेट, शराब के नशे में था ड्राइवर, जिला अधिकारी सोनिका ने जाना घायलों का हाल !!

मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मैक्स चिकित्सालय तथा दून मेडिकल कॉलेज / चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घायलो के बेहतर उपचार हेतु संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।

हादसे में 2 की हुई मृत्यु

इस हादसे में 2 यात्री – महक पुत्री सुधाकर उम्र 15 वर्ष व सुधा पत्नी सुधाकर उम्र 40 वर्ष, निवासी मसूरी की मृत्यु हो गयी है।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि मसूरी चिकित्सालय में 32 मरीजों को उपचार हेतु लाया गया था जिनको एम्बुलेंस के माध्यम Doon Hospital व Max Hospital में भर्ती कराया गया। जिनका उपचार चल रहा है जिसमें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 25 तो मैक्स चिकित्सालय में 11 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बता दें कि जिलाधिकारी ने मैक्स अस्पताल में नगर मजिस्ट्रेट तथा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उप जिलाधिकारी सदर को तैनात किया गया है, ताकि उपचाररत मरीजों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु समन्वय किया जा सके। वंही जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।

मृतकों व घायलों को सरकार देगी मुआवजा

मृतकों को सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे। दून अस्पताल में भर्ती घायलों को परिवहन निगम की ओर से सहायता राशि दी गई। अस्पताल आए रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों ने घायलों को पांच हजार और गंभीर घायलों को 10-10 हजार की सहायता राशि दी।

अनुभव की कमी व लापरवाही से हुआ हादसा

हादसे के बाद बस और बस चालक के रूट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बस चालक सहारनपुर रूट पर इस बस को चलाता था। लेकिन, रविवार को उसे मसूरी भेज दिया गया। ऐसे में इस हादसे को उसके अनुभव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

वही घायल यात्रियों ने ड्राइवर की लापरवाही की बात भी कही है। कुछ का मानना यह भी है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय नशे की हालत में भी था।