पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या से जुड़ी बड़ी ख़बर, देहरादून से पकडे गए संदिग्ध आरोपी

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला के हत्या से जुड़ी बहुत बड़ी खबर !!

एसटीएफ व देहरादून पुलिस की चेकिंग में गाड़ियां पकड़ी गई – सूत्र

देहरादून की नया गांव चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई दो गाड़ियां

थाना पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत नयागांव चौकी से 200 मीटर पहले उत्तराखंड एसटीएफ, देहरादून पुलिस व पंजाब पुलिस ने सिद्दू मूसे वाला के हत्यारों के संदिग्ध मनप्रीत सिंह पुत्र सुखपाल सिंह को एर्टिगा गाड़ी में अपने 4-5 साथियों के साथ पकड़ा !!

सभी संदिग्धों को अपने साथ लेकर पंजाब पुलिस चली गयी है !!

आपको बता दें कि उपरोक्त ऑपरेशन में देहरादून पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकाबंदी अभियान चलाया गया, जाने वाले संभावित रास्ते पर बैरियर लगाकर जाम किया गया साथ ही पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम और एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पीछा कर के शहरी इलाके से बाहर रास्ते पर गाड़ी ट्रैप की गई जिससे किसी परिस्थिति में कोई आमजन को नुकसान न हो !!

उपरोक्त कार्य में नयागांव चौकी, आईएसबीटी चौकी,आदि अन्य टीमों द्वारा सहयोग दिया गया

Editor in Chief