बिग ब्रेकिंग हाई कोर्ट ने कॉर्बेट प्रकरण पर दिए CBI जांच के आदेश !!

हाईकोर्ट ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रहे अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान मामले में हाई कोर्ट ने अंतिम निर्णय देते हुए डायरेक्टर सीबीआई दिल्ली को उक्त मामले के जांच के आदेश दिए हैं !!

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई कर दिया निर्णय !!

याचिकाकर्ता अनु पंत की ओर से अधिवक्ता अभिजय नेगी ने शासन स्तर पर वित्तीय स्वीकृति देने वाले आईएएस अधिकारी तत्कालीन प्रमुख वन सचिव, IFS शुशांत पटनायक, IFS राहुल को भी जांच में सम्मलित करने की दरखास्त कोर्ट से की थी। बता दें कि कोर्ट का विस्तृत निर्णय अभी बाकी है।

शाम तक डिटेल निर्णय जारी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि क्या इन अधिकारियों पर भी होगी CBI जांच या इन्हें कोर्ट ने दी है क्लीन चिट ?