आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, देहरादून की चार शराब की दुकानों का आवंटन लाइसेंस किया गया निरस्त !!

आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 का अधिभार जमा न किए जाने पर जनपद की 4 विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन लाइसेंस निरस्त करते हुए संबंधित अनुज्ञापियो को भविष्य में आबकारी अनुज्ञापन हेतु विवर्जित कर दिया गया है।

साथ ही दुकानों के पुनरव्यवस्थापन में हुई राजस्व क्षति की वसूली भू राजस्व की भांति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आवंटन निरस्त हुई दुकानें –

राजपुर रोड – नम्बर 3, निकट सचिवालय

चकराता रोड – 1, निकट किशननगर चौक

मोहकमपुर (मियांवाला)

सेलाकुई