सड़कों पर पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाई, मालिकों की खोज कर लगाया गया इतना जुर्माना !!

देहरादून पुलिस द्वारा मिशन कामधेनु के तहत कार्यवाई कर जनता को किया गया जागरूक।

ऑपरेशन कामधेनु के अंतर्गत थाना प्रेम नगर क्षेत्रांतर्गत में 5 गायों के लावारिस अवस्था में घूमने पर उप निरीक्षक सैयद उल बहार द्वारा नगर निगम के सहयोग से उक्त गायों को सैल्टर हाउस भिजवाया गया तथा 02 गायो के मालिकों पर मौके पर नगद ₹2000- ₹2000 जुर्माना कुल ₹4000 वसूल किया गया।

बता दें कि शहर में आवारा पशु कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। आए दिन आवारा पशु आपस में लड़कर किसी न किसी को घायल कर रहे हैं। शहर में आवारा पशुओं के कारण कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसी कारण अब देहरादून पुलिस पशुओं के कान पर लगे टैग से मालिकों की खोज कर जुर्माना लगा रही है।