प्रतिनियुक्ति अवधि के बीच ही इस IPS की हुई डेपुटेशन से वापसी, वहीं सचिवालय में भी तैनात होने जा रहा नया CSO !!

उत्तराखंड कैडर के 2007 बैच के IPS अधिकारी IG सुनील मीणा की उत्तराखंड में वापसी हो गई है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार IPS सुनील मीणा को 5 साल की प्रतिनियुक्ति अवधि के बीच ही उनके मूल कैडर उत्तराखंड में वापस प्रत्यावर्तित कर दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि IPS सुनील मीणा 31 जनवरी 2022 में प्रतिनियुक्ति पर NHRC राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में बतौर DIG गए थे, उसके पश्चात 10 जनवरी 2024 को उनकी तैनाती में बदलाव करते हुए उन्हें ITBP में तैनात किया गया था, लेकिन कुल 5 साल की प्रतिनियुक्ति अवधि के बीच ही उनके मूल कैडर वापस भेज दिया गया है। जिस क्रम में अब उन्होंने हाल ही में पुलिस मुख्यालय में ज्वाइन भी कर लिया गया है। फिलहाल IG सुनील मीणा को उत्तराखंड में कोई भी दायित्व नहीं दिया गया है व उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।

सचिवालय में होगी नए CSO की तैनाती

उत्तराखंड सचिवालय में नए CSO मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तैनाती को लेकर पुलिस मुख्यालय एवं अभिसूचना विभाग ने संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि वर्तमान CSO कमलेश पंत (पुलिस उपाधीक्षक) इसी माह सेवानिवृत हो रहे हैं। जिस क्रम में चयन कमिटी ने नए CSO के लिए DySP रविकांत सेमवाल के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि रविकांत इस वक्त जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात थे।