2027 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर गरमाहट बढ़ने लगी है। राज्यसभा की रिक्त होने वाली एक सीट को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि 2026 में राज्यसभा की एक सीट नरेश बंसल के कार्यकाल खत्म होने से रिक्त हो रही है। यह सीट अक्टूबर 2026 में रिक्त हो जाएगी। जिस कड़ी में कुछ दावेदारों ने अभी से ही राज्यसभा सांसद बनने के लिए भी से ही बिसात बिछानी शुरू कर दी है।
कुल मिलाकर, उत्तराखंड की राजनीति में राज्यसभा की यह एक सीट नए सियासी समीकरणों को जन्म दे रही है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक संकेतक बनकर उभर रही है।
राजनैतिक सूत्रों की माने 2027 के विधानसभा से ठीक पहले भाजपा एक ऐसे चहरे को राज्यसभा भेज सकती है जो 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा लाभ दे सके। जहाँ एक तरफ वर्तमान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एक बार फिर इस सीट पर दावेदारी करने के लिए तैयार बैठे हैं तो वहीं कैबिनेट की कुर्सी से हटाए गए प्रेमचंद अग्रवाल भी राज्यसभा जाने के लिए भी दावेदारी ठोक सकते हैं।
सियासी गलियारों में चर्चा यह भी है कि उत्तराखंड कैबिनेट के 2 वरिष्ठ मंत्री भी राज्यसभा की इस सीट के लिए गुणा भाग में लगे हुए हैं। खैर यह निर्णय तो पार्टी हाईकमान एवं मुख्यमंत्री ने लेना है कि कौन इस रिक्त हो रही सीट से राज्यसभा जाएगा।

Editor


