रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ के आयोजनकर्ताओं ने गुरुवार को घोषणा की है कि इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर गत विजेता इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे।

यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू होगा और 22 दिनों तक देश के कई शहरों में खेला जाएगा। पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा और दो सेमीफ़ाइनल मैच और 1 अक्तूबर को होने वाला फ़ाइनल रायपुर में आयोजित होंगे। इसके अलावा एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुक़ाबले इंदौर और देहरादून में खेले जाएंगे।

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, इंफ़ॉर्मेशन टेकनॉलजी मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के समर्थन से आयोजित इस टूर्नामेंट में इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, साउथ अफ़्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमों के अलावा न्यूज़ीलैंड लीजेंड्स की टीम भी भाग लेगी।

Editor