देहरादून में पाले जा रहे हैं कई राज्यों में प्रतिबंधित डॉग, उत्तराखंड सरकार भी इन खतरनाक डॉग को लेकर जल्द ले सकती है एक बड़ा निर्णय !!

शहर के कई घरों में खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे हैं। नगर निगम देहरादून में पंजीकृत आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 85 लोगों ने अपने घर में पल रहे पिटबुल का पंजीकरण कराया है, जबकि यूपी समेत देश के कई राज्यों में पिटबुल को रखने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके अलावा दून में 138 रॉटविलर और 26 बॉक्सर समेत कई खतरनाक नस्ल के डॉगी भी घरों में पाले जा रहे हैं।

डॉग बाइट के चलते लोगों की मौत के बाद नियमों को लेकर सरकारें काफी गंभीर हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भी सरकार इस दिशा में एक बड़ा फैसला ले सकती है।