पुलिस विभाग में प्रोमोशन करने वाले बाबुओं के भी नहीं हो पा रहे प्रोमोशन, खुदके प्रोमोशन के इन्तेजार में बैठे मिनिस्ट्रियल संवर्ग !!

पुलिस महकमे में अन्य कर्मचारियों का प्रोमोशन करने वाले बाबू भी इन दिनों अपने प्रोमोशन के इन्तेजार में बैठे हैं। दूसरों के प्रोमोशन करने वाले ही इन दिनों अपने प्रोमोशन करवाने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं।

बता दें कि इस वक्त पुलिस महकमे में विभिन्न मिनिस्ट्रियल संवर्ग में अच्छे खासे पद रिक्त चल रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार मुख्यालय संवर्ग में निरीक्षक में 5, उपनिरीक्षक 1, सहायक उपनिरीक्षक- 21 तथा जिला संवर्ग में निरीक्षक के 3 पद, उपनिरीक्षक- 9, सहायक उपनिरीक्षक- 113 पद रिक्त चल रहे हैं।

पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल विभिन्न संवर्गों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी न होने के फलस्वरूप उक्त पदोन्नति प्रक्रिया फिलहाल रुकी पड़ी है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएग।

संयुक्त संवर्ग का प्रस्ताव अटका

उत्तरप्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस के मिनिस्ट्रीयल संवर्ग को भी संयुक्त कैडर करने के प्रस्ताव पर शासन व पुलिस मुख्यालय के बीच पत्राचार का दौर जारी है। जिस क्रम में अभी उक्त प्रकरण पर निर्णय नहीं हो सका है। अगर यह प्रस्ताव अमल में आ जाता है तो पुलिस मुख्यालय संवर्ग के बाद में भर्ती बाबू जिला संवर्ग में काफी पहले से भर्ती बाबुओं से वरिष्ठता में कनिष्ठ हो जाएंगे।