2009 बैच के उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी राघव लंघर प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण करने के बाद भी फिलहाल उत्तराखंड वापस आने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को 2 वर्ष और आगे बढ़ाने का आग्रह DOPT को किया है। जिस क्रम में अब DOPT ने उत्तराखंड सरकार से कैडर क्लेरेंस (NOC) मांगी है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार जल्द ही राघव लंघर को NOC भी दे देगी। जिस क्रम में वह और अगले 2 वर्ष के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बरकरार रह पाएंगे।


Editor