अंतर्जनपदीय तबादलों की सुगबुगाहट के बीच तब तस्वीर काफी हद तक साफ हो गयी है। गढ़वाल परिक्षेत्र में जनपद देहरादून को छोड़ कर किसी भी जनपद के कप्तान ने अंडर ट्रांसफर कर्मचारियों को रोकने के लिए पत्र नहीं लिखा है।
बात करें देहरादून की तो अभी कुल 12 से 13 कर्मचारियों के ट्रांसफर स्थगित करने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने IG रेंज राजीव स्वरूप को पत्र लिखा है। जिनमे से 5 से 6 पत्र दरोगा व निरीक्षक स्तर के कर्मचारियों के लिए लिखे गए हैं। उक्त में से भी 3 चार्ज पर थानों व कोतवाली में विराजमान है।
जानकारी के अनुसार इन सभी पत्रों पर प्रधानमंत्री के उत्तरकाशी दौरे के बाद विचार किया जाएगा व होली के तुरंत बाद इनमें से कुछ सहित अन्य अंडर ट्रांसफर दरोगाओं व कोतवालों को विदा कर दिया जाएगा।
विभागीय सूत्रों की माने तो जिन 12 से 13 कर्मचारियों ने कप्तान देहरादून के माध्यम से D.O. पत्र भिजवाएं है। उनके पत्रों पर देहरादून रुकने की वजह की भी रेंज स्तर पर गोपनीय जांच करवाई जा रही है यहां तक की एक से दो के मेडिकल रिपोर्ट तक पुनः सरकारी डॉक्टरों से चेक करवाये गए हैं व मेडिकल या फिर अन्य पारिवारिक प्रकरणों का कारण देहरादून रुकने वाले दारोगाओं व निरीक्षकों के आदेश में चार्ज / फील्ड पोस्टिंग न देने का भी जिक्र इस बार किया जाएगा।
चर्चा यहाँ तक है कि अगर इन 12 में से जिनको रेंज स्तर पर नहीं रोका जाएगा व अन्य अंडर ट्रांसफर कर्मचारियों को अब भी रिलीव नहीं किया जाएगा तो इस बार रेंज स्तर पर डिफॉल्टर कर्मचारियों की सूची जारी कर सर्विस ब्रेक करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
DOON MIRROR से खास बात चीत में IG रेंज राजीव स्वरूप ने इस प्रकरण पर कहा कि पुलिस महकमा नियम कानून से चलता है। नियम सबके लिए एक बराबर है। अगर कोई नियमों व उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करेगा तो वह उक्त के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी कर ACR में भी इस प्रकरण का उल्लेख करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेंगे।

Editor