स्कूलों व कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई करने वाला गिरफ्तार !!

स्पेशल टास्क फोर्स / एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा बरामद की 50 ग्राम अवैध हेरोइन (फुटकर कीमत करीब 2.5 लाख) के साथ 1 अभियुक्त मय बलेनो कार के साथ गिरफ्तार !!!

आज दिनांक 25-07-2021 को 50 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया !!

स्कूलों व कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों व उनकी धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है !!

इसी क्रम में ADTF टीम द्वारा हर्रावाला चौकी क्षेत्र में चैकिग करते हुए 01 अभियुक्त बलविंदर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी भीकमपुर जिला पीलीभीत उम्र- 43वर्ष को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त – बलविंदर सिंह

अभियुक्त बलेनों कार UK 07 DR 6594 में उक्त नाजायज हेरोइन तस्करी कर रहा था। ADTF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है !!

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार संख्या UK 07 DR 6594 को एनडीपीएस की धारा 60 के अन्तर्गत कब्जे लिया गया !!

पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह हेरोइन बेचने का काम करता है। अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह हेरोइन मिलक से लाता हैं। और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था !!

एस.टी.एफ – उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस.टी.एफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें !!
संपर्क: 0135-2656202

गिरफ्तार अभियुक्तगण –


बलविंदर सिंह, पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी भीकमपुर, जिला पीलीभीत, उम्र- 43वर्ष

बरामदगी का विवरण –

  • 50 ग्राम अवैध हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख)
  • एक कार संख्या UK07 DR 6594

पुलिस टीम –

● ADTF / STF पुलिस टीम –

  1. उप निरीक्षक विकास रावत
  2. हे0 का0 (प्रो) चिरंजीत सिंह
  3. आरक्षी जय सिंह
  4. आरक्षी प्रदीप जुयाल

● हर्रावाला चौकी पुलिस टीम –

  1. उपनिरीक्षक अजय रावत
  2. आरक्षी 1546 वीरेंद्र सिंह