आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद अब सबकी निगाहें पीसीएस अधिकारियों के तबादलों पर है।
सूत्र बताते हैं कि शासन में पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची तैयार हो रही है।
कुछ वरिष्ठ SDM को ADM पद पर तैनाती मिलना तय है।
वंही उत्तराखंड को मिलने जा रहे 14 पीसीएस अफसर को भी इस सूची में नवीन तैनाती मिलेगी। बता दें कि 26 मई को राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई थी व डीपीसी में नायब तहसीलदारों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है। अब कार्मिक विभाग से इसके विधिवत आदेश होंगे।
यह अधिकारी होंगे SDM पद पर पदोन्नत
यसबीर सिंह, मुकेश रमोला, विपिन पंत, पूनम पंत, नवाजिश खलीक, श्रेष्ठ गुनसोला, आशीष घिल्डियाल, चंद्रशेखर वशिष्ठ, मंजू राजपूत, मनजीत, नीलू चावला, शालिनी मौर्य, अबरार अहमद व डॉक्टर अमृता शर्मा।
Editor