मुख्यमंत्री सेटअप में अब हो गयी एक और IAS की एंट्री, बनाया गया अपर सचिव मुख्यमंत्री !!

शासन ने अपर सचिव नवनीत पांडेय को अपर सचिव मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी दी है। कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार को आदेश किए गए। नवनीत पांडेय अभी अपर सचिव कार्मिक की भी जिम्मेदारी देख रहे हैं। संयुक्त सचिव कार्मिक राजेंद्र सिंह की ओर से नई जिम्मेदारी के आदेश किए गए।