एक और IAS व IPS लिस्ट आने की संभावना, कुछ पद अभी भी रिक्त, जनपदों में भी होना है बदलाव !!

राज्य सरकार ने जहां आज IAS व IPS अधिकारियों की कुर्सी हिलाते कईओं को इधर से उधर किया है, वंही अभी भी संभावना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जनपदों में उत्पात मचा रहे कुछ DM व SSP को भी बेदखल किया जा सकता है व कुछ को ईमानदारी व मेहनत का इनाम दिया जाना है।

पहले बात करें IPS सूची की तो चर्चा थी कि ADG स्तर पर भी दायित्वों में फेरबदल होने हैं, लेकिन किन्ही कारणों से उक्त को रोका गया है लेकिन आगामी समय मे ADG स्तर पर भी फेरबदल देखने को मिल सकता है। शासन ने जहां एक तरफ IG अरुण मोहन जोशी से पुलिस महानिरीक्षक चारधाम यात्रा प्रबंधन का प्रभार हटा दिया है, वंही दूसरी ओर इसका प्रभार अभी तक किसी और अधिकारी को नहीं दिया गया है। जबकि आगामी माह में चारधाम यात्रा की शुरुआत होनी है। आंकलन है कि एक से दो दिन में संशोधित आदेश निकालकर इसकी जिम्मेदारी नए निदेशक ट्रैफिक IG नपच्याल को दी जा सकती है।

PPS अधिकारी लोकजीत को देहरादून का नया SP ट्रैफिक नियुक्त करके शासन ने अपनी 2 बड़ी त्रुटि को भी सुधारा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व गृह विभाग ने हरिद्वार जनपद में दो दो SP ट्रैफिक तैनात कर दिए थे। जिसके बाद अब लोकजीत को हरिद्वार से अवमुक्त करते हुए देहरादून लाया गया है व साथ ही साथ देहरादून में नियमविरुद्ध SP ट्रैफिक का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे टेलिकॉम के अधिकारी को भी अपनी मूल तैनाती (टेलिकॉम विभाग) का रास्ता दिखा दिया गया है।

अब बात करें IAS तबादला सूची की तो मुख्यमंत्री ने अभी सचिवों के विभागों में बड़ा फेरबदल नहीं किया है। इसके पीछे की वजह आगामी मंत्रिमंडल विस्तार बताई जा रही है। चर्चा है कि आगामी दिनों में नए चहरों के मंत्री बनने के साथ साथ पुराने मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव किया जा सकता है। जिस क्रम में तेज तर्रार कुछ पुराने व नए मंत्रियों को उनके स्वभाव व कार्यशैली के अनुरूप उनके विभागों में सचिवों की तैनाती की जानी है। जिस कारण से अभी सचिवों के प्रभार में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

3 माह से रिक्त पड़ी सचिव भाषा की कुर्सी को भी इस बार भर दिया गया है। बता दें कि वैसे इस कुर्सी को पाने के लिए शासन में सचिव पद पर तैनात एक गैर IAS अधिकारी लगे हुए थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाए हैं।

आंकलन है कि शासन में अपर सचिव पद पर तैनात एक से दो IAS अधिकारियों को जनपदों की कमान भी सौंपी जा सकती है। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि लम्बी सेवा के बाद भी कुछ को अभी तक सिर्फ एक ही बार DM की कुर्सी नसीब हो पाई है। जिस क्रम में इन्हें भी अब जिलों में भेजा जा सकता है।

इस बार की तबादला सूची के अनुसार CDO चमोली पद पर भी किसी को नहीं भेजा गया है। इस पद पर सीनियर बैच के किसी PCS अधिकारी को भेजने को लेकर होमवर्क जरूर किया गया था लेकिन फिलहाल अभी किसी के नाम की सहमति नही बन पाई है। आगामी तबादला सूची में इस पद के साथ साथ रिक्त पड़े ADM हरिद्वार पद पर नवीन तैनाती तो अन्य PCS अधिकारियों के पत्ते भी फेंटे जाने हैं।