प्रेमनगर थाना छेत्र में एक शादी समारोह में पालतू कुत्तों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है !!
कुछ दिन पूर्व प्रेमनगर थाना छेत्र में शिवराज पाल के निवास स्थान पर एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था !!
उसी समारोह के दौरान महमान के तौर पर आए दो युवकों ने शिवराज पाल के दो पालतू कुत्तों को जबरदस्ती शराब पिला दी !!
सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो जाने के बाद गरिमा नाम की एक समाज सेवी द्वारा प्रेमनगर थाने में तहरीर दी गई थी। आपको बता दें कि गरिमा देहरादून में एक पशु रेस्क्यू NGO चलाती है !!
वंही, विकास जोशी व सौरभ जोशी नाम के दो युवायों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (11-1- क , 11-2) व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है !!
Editor