डोईवाला विधानसभा का एक और पुल धराशायी, धड़ाम !!
जिहां डोईवाला विधानसभा का एक और पुल गिर चुका है !!
यह पुल काफी पुराना बताया जा रहा है !!
राजधानी देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी का पुल तेज बरसात में टूट गया है।
देहरादून व डोईवाला से रानीपोखरी व ऋषिकेश का सीधा संपर्क अब टूट चुका है !!
अब देहरादून से रानीपोखरी व ऋषिकेश जाने के लिए नेपाली फार्म, हरिद्वार बायपास वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा रहा है !!
एहतियातन के तौर पर वैकल्पिक मार्ग स्थित छिद्दरवाला पुल पर भी वाहनों का लोड कम किया गया है, एक बारी में सिर्फ एक वाहन को ही पुल पर भेजा जा रहा है !!
तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है की टूटे पुल में कई वाहन फंसे है और वाहन सवार भागकर अपनी जान बचा रहे है।
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर और कहर साफ दिखने लगा है।
Editor