पुलिस महकमें में इस कैडर के अधिकारी ने की एंट्री, एक अन्य भी जल्द कर सकता है महकमा जॉइन !!

उत्तराखंड पुलिस में अन्य सर्विस कैडर के अधिकारियों की रुचि बढ़ती जा रही है। BSF से प्रतिनियुक्ति पर आए DIG राज कुमार नेगी के बाद अब एक अन्य अधिकारी ने भी आज उत्तराखंड पुलिस महकमे को डेपुटेशन पर जॉइन किया है। वंही एक और जोइनिंग की प्रतीक्षा में खड़े हैं

पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार BSF कैडर के 2 IC (यानी एक अशोक स्तंभ व एक सितारा) रैंक के अधिकारी शुभांक रतूड़ी ने आज डेपुटेशन पर PHQ में अपनी जोइनिंग दी है। उन्हें जल्द ही शासन के आदेश के क्रम में SDRF में तैनाती दी जाएगी। विभागीय जानकार यह भी बताते हैं कि शुभांक को सिर्फ SDRF में ही तैनाती दी जाएगी क्योंकि उनको यहाँ ट्रेनिंग के उद्देश्य से डेपुटेशन पर लाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि जहां एक तरफ शुभांक को PPS की कैडर की पोस्ट पर तैनाती मिलेगी तो वंही DIG राज कुमार पहले से ही IPS की कैडर पोस्ट पर तैनात हैं जो इस वक्त  DIG RTC व ACEO आपदा के प्रभार देख रहे हैं। साथ ही साथ एक अन्य BSF के डिप्टी कमांडेंट के अधिकारी भी अपने मूल विभाग की NOC की इन्तेजार में बैठे में हैं, जिनको NOC के उपरांत जल्द उत्तराखंड पुलिस महकमें में तैनाती दी जाएगी।

इसी बीच PPS के कैडर पोस्टों पर अन्य सर्विस के अधिकारियों को तैनाती मिलने से PPS एसोसिएशन खफा भी दिख रहा है। उनके अनुसार राज्य सरकार ऐसा कर उनका हक मार रही है।