दिल्ली में उत्तराखंड को लेकर थोड़ी देर में शुरू होगी महत्वपूर्ण बैठक, बैठक में गृह मंत्री व मुख्यमंत्री धामी भी होंगे शामिल !!

उत्तराखंड राज्य को लेकर आज दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की जा रही है। यह बैठक केंद्रीय गृह अमित शाह के अध्यक्षता में आज 2:30 बजे रखी गयी है। उक्त बैठक में शिरकत करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संग मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, सचिव न्याय सहित अन्य IPS अधिकारी भी दिल्ली पंहुचे हैं।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड प्रदेश की लॉ एंड आर्डर व्यवस्ता, क्राइम ग्राफ, UCC, लागू किये गए नए 3 कानून संबंधी विषयों पर समीक्षा करेंगे। समीक्षा के दौरान आज गृह मंत्री उत्तराखंड में पुलिस महकमे के क्रियान्वयन को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दे सकते हैं।