उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में कही-कहीं एक से दो दौर तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, देहरादून में दोपहर बाद एक से दो दौर हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले 24 घंटे में पर्वतीय व कुछ मैदानी क्षेत्रों में ही वर्षा हो सकती है।
मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चटख धूप खिली रही। इससे अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री अधिक रहा। दोपहर बाद देहरादून के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहने से गर्मी व उमस से कुछ राहत महसूस की गई।
Editor