देहरादून में डेंगू के खतरे के बीच – प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, आदेश से इतर हाफ यूनिफार्म में छात्रों को बुला रहे स्कूल !!

देहरादून में जहां लगातार बारिश और जलभराव की दिक्कत से लोग परेशान हैं, वहीं इससे डेंगू फैलने का भी खतरा बढ़ गया है।

खासकर, स्कूलों में छोटे बच्चे अब भी हाफ स्लीव ड्रेस में जा रहे हैं। इससे अभिभावक भी चिंतित हैं। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने हाल में अलर्ट जारी किया था।

इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने स्कूलों को सभी बच्चों को फुल स्लीव ड्रेस में बुलाने के आदेश किए। यह भी कहा गया था कि जो भी स्कूल बच्चों को हाफ स्लीव ड्रेस में बुलाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद लगभग सभी स्कूल बच्चों को हाफ स्लीव ड्रेस में बुला रहे हैं।

स्कूलों को बच्चों को फुल स्लीव ड्रेस में बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। दो बार आदेश किए जा चुके हैं। अगर स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. मुकुल कुमार सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी