देश में सेना में भर्ती हेतु जारी नये निर्देशों के विरोध में कई राज्यों व स्थानों पर छात्रों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के दृष्टिगत देहरादून पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी है !!
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने चौपाल लगाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को उनके कैरियर के प्रति किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान न देने की दी हिदायत !!
आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड ग्राउंड देहरादून में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मध्य जाकर उनसे वार्तालाप की, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में उन्हें जानकारी देते हुए उनमे सफलता प्राप्त करने के लिये उनका मार्गदर्शन किया गया।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपको आपके मार्ग से विचलित करने के लिए उकसाता है तो इस बात का ध्यान रहे कि उस समय भी निर्णय आपका ही होता है चाहे वह निर्णय सही हो या गलत और भविष्य में सफलता और असफलता के बीच का फर्क भी आपके द्वारा उस समय लिए गए उस निर्णय से ही तय होता है। इसलिए एकाग्र चित्त होकर आगे बढ़े तथा किसी के बहकावे में आकर अपने भविष्य को बर्बाद ना करें, इसके बाद भी यदि आपको कोई समस्या आए तो उसके लिए हम हैं, चाहे आपका मार्गदर्शन करना हो या आपका सहयोग, उसके लिए 24×7 हम आपके साथ हैं।
Editor