अक्सर आपने सरकारी मुलाजिमों को प्रतिनियुक्ति / डेपुटेशन पर जाते हुए देखा होगा, लेकिन उत्तराखंड वन विभाग का ऐसा अनोखा आदेश आपके होश उड़ा देगा कि उत्तराखंड वन विभाग में चल क्या रहा है।
3 अप्रैल 2023 को शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, IFS सुशांत पटनायक को मूल वन विभाग से पर्यावरण विभाग पर प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है।
पर्यावरण विभाग में प्रतिनियुक्ति पर उन्हें उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव बनाया जाता है, लेकिन अग्रिम आदेशों तक मूल वन विभाग में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल पौड़ी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया जाता है।
इस आदेश के बाद से वन विभाग में तरह-तरह की तमाम चर्चाएं आम थी लेकिन कोई खुले तौर पर बोलने को तैयार नहीं था।
DOON MIRROR की पड़ताल में पता चला कि नियमानुसार एक अधिकारी को एक वक्त में एक ही विभाग में तैनाती मिल सकती है। हाँ यह जरूर है कि उस एक विभाग में अधिकारी को अनेक जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बता दें कि अक्सर केंद्रीय व राजकीय सेवा के अधिकारी दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्ति में जाने से पहले अपने मूल विभाग से रिलीविंग ऑडर व NOC लेते हैं, जिसके बाद वह अपने मूल विभाग से रिलीव हो जाते हैं।
अब देखना होगा कि एक महीने से अधिक समय से दो विभिन्न विभागों की कुर्सियों पर बैठे इस अधिकारी का संज्ञान शासन लेगा या फिर यह ढर्रा यूं ही चलता रहेगा।
Editor