भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों से लोगों को रेस्क्यू करने के साथ साथ जलभराव के कारण लगे ट्रैफिक को खुलवाने में रात भर लगी रही दून पुलिस !!

वर्तमान में हो रही भारी बारिश के चलते जनपद के कई स्थानो पर भारी जल भराव की स्थिती रही, इसके साथ नदी नालों के किनारे बसे आबादी क्षेत्र में भी लगातार खतरे की स्थिती बनी हुई है।

नेहरू कालोनी थाना क्षेत्रान्तर्गत चंचल डेयरी के पास अत्यधिक जल भराव हो जाने के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के साथ साथ सुमन नगर में घरों में पानी घुस जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगो को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

वंही बात करें रायपुर क्षेत्र की तो थाना रायपुर पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी जनहानि, शांति विहार व सपेरा बस्ती के मध्य बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आये पानी से ध्वस्त हुए 04 मकान व 04 दुकाने, सूचना पर पहुची रायपुर पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते खाली कराये गये मकान व दुकान नाले के बहाव में हुये ध्वस्त, सुबह तक चले रेस्क्यू कार्य में नाले के बहाव को सुचारू रूप से चलाने हेतु नाले में गिरे मलबे को हटाया गया, नाले के आसपास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुये सतर्क किया गया।