अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का असर देहरादून में ड्राई फ्रूट्स पर देखने को मिल रहा है !!
अफगानिस्तान से ड्राई फ्र्टूस का आयात प्रभावित होने से ड्राई फ्रूट्स में करीब 200 से 300 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। बादाम के दाम हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
वहीं काजू के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है !!
ड्राई फ़ूट्स के थोक विक्रेता ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर ही सभी ड्राई फ्रूट्स के दामों में 200-300 रुपये प्रति किलो की बढ़त हुई है। बताया कि 600 रुपये प्रति किलो बिकने वाले बादाम की कीमत
930 से 1000 रुपये हो गई है !!
जबकि 600 रुपये प्रति किलो बिकने वाला काजू 800 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे ही अखरोट, किसमिस, मुनक्का, अंजीर, पिस्ता समेत सभी ड्राई फ़ूट्स के दाम में 200 से 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है
Editor