राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक राहुल ने पद छोड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस संबंध में शासन को अवगत भी करा दिया है। शासन जल्द किसी अन्य अधिकारी को।निदेशक पद की जिम्मेदारी देने का।आदेश जारी कर सकता है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक रह चुके राहुल को पाखरो रेंज में गड़बड़ी के बाद बन मुख्यालय से अटैच किया गया था। इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक, अपर प्रमुख बन संरक्षक और डीएफओ कालागढ़ के।खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। राहुल को बाद में मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण, मूल्यांकन आईटी और आधुनिकीकरण, सीसीएफ एनटीएफटी पद की जिम्मेदारी दे दी गई व नौ अगस्त को शासन ने राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद की जिम्मेदारी उनको सौंपी थी। उनकी तैनाती नोटशीट पर विभिन्न आपत्तियों व टिप्पणियों पर मीडिया में कई सवाल भी उठे थे जिसके बाद वन मंत्री को को स्वयं आगे आकर सफाई देनी पड़ी थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो निदेशक राहुल ने शासन से पद छोड़ने की इच्छा जताई। वन मंत्री का कहना है कि निदेशक राहुल ने खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई है, उनके स्थान पर जल्द किसी को चार्ज दिया जाएगा।
अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब डायरेक्टर राजाजी का रैंक CF रैंक का था तो CCF रैंक की तैनाती कैसे कर दी गयी, वंही IFS राहुल ने इस पर तब क्यों नही अप्पति जताई व उन्हें तब नवीन तैनाती स्थल पर जॉइन नही करना था। शासकीय जानकार यह भी बतातें हैं कि राहुल की तैनाती के बाद हुए बवाल से मुख्यमंत्री काफी हद तक नाराज भी हुए थे, जिसके बाद इस तरह का निर्णय राहुल के स्तर पर लिया गया है।
Editor