सचिवालय के बाद अब राजभवन को भी नया CSO यानी मुख्य सुराक्षा अधिकारी मिल गया है। सचिवालय में जहां कुछ समय पूर्व डिप्टी SP रविकांत सेमवाल की तैनाती हुई थी वंही अब राजभवन में भी हाल में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पंकज कोठियाल को CSO राजभवन के पद पर तैनात कर दिया गया है। बता दें कि 30 जून को CO श्याम दत्त नौटियाल के सेवानिवृत्त हो जाने से यह पद रिक्त पड़ा हुआ था। जिस क्रम में राजभवन ने 3 पुलिस उपाधीक्षक के नाम का पैनल मांगा था। जिसमे से इंटरव्यू के उपरांत पंकज कोठियाल का चयन किया गया है।
अब बात करें CSO मुख्यमंत्री सुरक्षा की तो उक्त पद पर तैनात एडिशनल SP राकेश चंद्र देवली इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनकी जगह कौन यह जिम्मेदारी संभालेगा इसके लिए नए पुलिस अधिकारी की खोज बीन शुरू हो गयी है। इस बार CO या फिर किसी अपर पुलिस अधीक्षक को भी वहां तैनाती किया जा सकता है।

Editor